जनता की करेंसी तथा जमाए रखने की इच्छा ( public s Desire to hold currency Deposits )

 कमर्शियल बैंकों में जमाओ की सापेक्षता में लोगों की करेंसी नकदी रखने की इच्छा भी मुद्रा पूर्ति को निर्धारित करती है यदि लोगों की यह आदत बनी हुई है कि वे नकदी कम रखते हैं और कमर्शियल बैंकों में अधिक जमा रखते हैं








   ‌

         मुद्रा पूर्ति अधिक होगी  इसका कारण यह है कि अधिक जमाओ से अधिक मुद्रा का निर्माण कर सकते हैं इसके विपरीत यदि लोगों में बैंकिंग की आदत नहीं है और वे अपने मुद्रा धारणो को नकदी कै रूप में रखना बेहतर समझते हैं तो बैको द्वारा साख निर्माण अपेक्षाकृत कम होगा और मुद्रा पूर्ति का स्तर नीचा होगा






           

Comments

Post a Comment