साख का निमार्ण The creation of credit

बैंकों का एक अत्यधिक महत्वपूर्ण कार्य सांख अथवा जमाओ का निर्माण करना है अन्य निगमों की भांति बैंकों का लक्ष्य भी लाभ अर्जित करना है इस उद्देश्य के लिए हुए मांग जमाओ  के रूप में नकदी स्वीकार करते हैं और अपने ग्राहकों को 7:00 पर कर्जे  देते हैं जब कोई बैंक कर्जा देता है तो वह राशि का नकद भुगतान नहीं करता परंतु बैंक उसके नाम से केक चालू खाता खोल देता है और उसे चैको द्वारा जरूरत की  राशि निकालने की अनुमति प्रदान कर देता है इस तरीके से बैंक साख या जमाओ का निर्माण करता है


मांग जमा दो प्रकार से उत्पन्न होते हैं एक जब ग्राहक कमर्शियल बैंक  में करेंसी जमा करते हैं और दूसरे जब बैंक कर्जे  देते हैं हुंडिया भुनते है ओवर डाफ्ट सुविधाऐं  प्रदान करते हैं और बाड़ों तथा प्रतिभूतियों के माध्यम से निवेश  करते हैं पहली किस्म की मांग जमाओ को प्राथमिकता जमा कहते हैं उन्हें खोलने में बैंकों का कार्य  निष्क्रिय होता है दूसरी प्रकार की मांग जमाओ व्यत्पन्न जमाए कहलाती है बैंक इस तरह की जमाओ का सक्रिय रूप से निर्माण करते हैं

बैंक हल्की हवा में से मुद्रा का निर्माण नहीं कर सकते हैं वे सभी तभी उधार दे सकेंगे जब उनके पास नकदी होगी इसलिए बैंक मुद्रा का न तो निर्माण कर सकते हैं और न ही निर्माण करते हैं


Comments