Skip to main content
मुद्रा के अन्य कार्य मुद्रा कुछ ऐसे कार्य करती है जो उपभोक्ता और सरकारों के निर्णय को प्रभावित करते हैं
- मुद्रा निर्णय एवं सहायक---- मुद्रा एक संचय का साधन है और उपभोक्ता अपनी दैनिक आवश्यकताओं को मुद्रा के अनुसार पूरा करता है यदि उपभोक्ता के पास साइकिल है परंतु निकट भविष्य में उसे स्कूटर की आवश्यकता है ऐसी स्थिति में उपभोक्ता संचय की गई मुद्रा और साइकिल बेचकर स्कूटर खरीद सकता है इस प्रकार मुद्रा निर्णय करने में सहायक होते हैं
- मुद्रा समन्वय का आधार है---व्यापार को संचार रूप से चलाने के लिए मुद्रा बाजार एवं पूंजी बाजार में समन्वय मुद्रा द्वारा ही होता है विभिन्न प्रकार की विदेशी सहायता का पुनरुत्थान का मूल्य मुद्रा द्वारा मापा जाता है और विदेशी विनिमय में समंदर भी मुद्रा द्वारा स्थापित होता है
- राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के परिचालन में मुद्रा अत्यंत महत्त्व रखती हैं किसी भी व्यक्ति के दैनिक जीवन में चाहे वह उपभोक्ता हो चाहे उत्पादक चाहे व्यापारी हो चाहे वह विद्वान हो या वह राजनीतिक हो या प्रशासक मुद्रा बहुत महत्वपूर्ण कार्य करते हैं इन सभी के लिए मुद्रा की आवश्यकता होती है
- यह जानने के लिए कि मुद्रा आदमी जीवन में एक महत्वपूर्ण कार्य करती हैं मनुष्य जो अर्थशास्त्री होने की जरूरत नहीं है सोचने की जरूरत है हम न आधुनिक अर्थ प्रणाली में मुद्रा के महत्व के स्वरुप को देखते हैं
Nice
ReplyDelete