कागज मुद्रा (Paper money)

कागज मुद्रा से तात्पर्य कागज के बने विभिन्न अंकित मूल्य के नोटों से है जिसे देश का केन्द्रीय बैंक तथा अथवा सरकार जारी करती हैं कागज मुद्रा को प्रतिनिधि कागज मुद्रा परिवर्तनीय कागज मुद्रा अपरिवर्तनीय कागज मुद्रा और अधिदिषट कागज मुद्रा के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है

१ --प्रतिनिधि कागज मुद्रा. (Representative Paper money)--------प्रतिनिधि कागज मुद्रा वास्तव में पूर्ण मूल्य सिक्कों अथवा उनके बराबर के स्वर्ण बुलियन की मालगोदाम रसीद है जो प्रचलन में होती है इसे प्रतिनिधि पूर्ण मूल्य मुद्रा भी कहते हैं क्योंकि यह सरकारी खजाने में रखे स्वर्ण सिक्कों अथवा बुलियन से पूर्णतया समर्थित होती है जो स्वर्ण प्रणाम पत्र संयुक्त राज्य अमेरिका में १९३३ से पहले चलते थे वे प्रतिनिधि कागज मुद्रा थे 


Comments