निवेश को बढ़ाने के उपाय (Measures to stimulate investment)

निवेश को बढ़ाने के लिए एक देश की अर्थव्यवस्था मैं रोजगार का  उपभोग तथा निवेश पर पर निर्भर करता है इनमें से उपभोग की अपेक्षा निवेश अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि अल्प काल के दौरान उपभोग फलन स्थिर रहता है अल्पकाल से तात्पर्य कम समय से है कोई भी निवेश जो कम अवधि के लिए किया गया हो निवेश में वृद्धि करके रोजगार को बढ़ाया जा सकता है जहां तक सार्वजनिक निवेश का संबंध है राज्य उपलब्ध साधनों के अनुरूप इसमें   बढोबढ़ो कर सकते हैं पर इसमें समस्या तो निजी निवेश को बढ़ाने की होती है जो कि मंदी के दौरान बहुत कम रहता है सामान्य रूप से निजी निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए अनेक विधियां हैं

Comments