बंद तथा खुली अर्थव्यवस्था में आय निर्धारण Income determination in closed and open economy

एक बंद अर्थव्यवस्था में आय के संतुलन का निर्धारण कुछ मान्यताएं हैं
१---- एक दो क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था जहां उपभोग और निवेश व्यय होते हैं इस प्रकार कुल अंतिम उत्पाद उपभोग और निवेश व्यय का जोड़ होता है

२---- निवेश से शुद्ध निवेश जो मूल्यहास घटाकर प्रात होता है ताकि अर्थव्यवस्था का अंतिम उत्पाद शुद्ध राष्ट्रीय आय के बराबर हो

३----यह बंद अर्थव्यवस्था है जिसमें विदेशी व्यापार नहीं होता है

४----अर्थव्यवस्था में कोई सरकार नहीं है ताकि अंतरण भुगतान न हो और राष्ट्रीय आय बराबर हो राष्ट्रीय उत्पाद के

५----प्रयोजय वैयक्तिक आय बराबर है शुद्ध राष्ट्रीय आय के इसलिए वैयक्तिक बचत अवश्य निवेश के बराबर होनी  चाहिए
         

Comments