विदेशी व्यापार गुणक foreign trade multiplier

विदेशी व्यापार एक ऐसा गुणक है जो गुणक  निर्यात गुणक भी कहलाता है केंज के निवेश गुणक की तरह कार्य करण करता है जब किसी देश का निर्यात बढ़ता है तो निर्यात उद्योग के साथ संबंधित सभी व्यक्तियों की आमदनी यों में वृद्धि होती है जो आगे वस्तुओं के लिए मांग उत्पन्न करती हैं परंतु यह उनकी सीमांत बचत प्रवृत्ति और सीमांत आयात प्रवृत्ति पर निर्भर करती हैं जितनी कम  यह दोनों सीमांत  प्रवृत्तियां होगी उतना ही अधिक गुणक का मूल्य होगा और विदेशी व्यापार गुणक की प्रक्रिया को इस प्रकार समझा जा सकता है माना किसी देश के निर्यात ओं में वृद्धि होती हैं प्रारंभ में निर्यातक अपनी वस्तुए  दूसरे देशों को बेचेंगे और अधिक आय प्राप्त करेंगे विदेशी मांग को पूरा करने के लिए वे अधिक उत्पादन के साधन लगाएंगे ताकि उत्पादन कर सके इससे साधनों के मालिकों की आय बढ़ेगी यह प्रक्रिया चालू रहेगी और राष्ट्रीय आय गुणक के मूल्य के अनुसार बढ़ेगी गुणक  तथा मूल्य सीमांत बचत प्रवृत्ति एमपीएस और सीमांत आया प्रवृत्ति एम पी एम के मूल्यों पर निर्भर करता है

Comments