आर्थिक वृद्धि और कीमत स्थिरता(Economic growth and price stability )

आर्थिक वृद्धि और कीमत स्थिरता में विरोध है वृद्धि की प्रक्रिया में कीमतों का बढ़ना स्वाभाविक है जब बड़े पैमाने पर निवेश बढ़ते हैं और परिणाम स्वरूप लोगों की आय बढ़ती है तो वस्तुओं तथा सेवाओं की मांग बढ़ जाती हैं इससे कीमतों में स्फीति कारी वृद्धि होती विशेष रुप से तब जब पूर्ण रोजगार का स्तर आ जाए दीर्घकाल में जब नए संसाधनों का विकास होगा और वृद्धि होने से अधिक वस्तुएं उत्पादित होगी तो कीमतों में स्फीति कारी वृद्धि होनी बंद हो जाएगी परंतु
अर्थव्यवस्था की वृद्धि के साथ कीमतें भी बढ़ेगी और कीमतो की यह वृद्धि थोड़ी तथा धीरे-धीरे होगी

Comments