बचत निवेश में समानता तालिका

जब निवेश की अपेक्षा बचत बढ जाती है तो आय घट जाती है और जब बचत  की अपेक्षा निवेश बढ़ जाता है तो आय बढ़ जाती है आय बचत तथा निवेश में परिवर्तन की यह प्रावैगिक प्रक्रिया तब तक चलती रहेगी जब तक कि बचत तथा निवेश के बीच न केवल समानता बल्कि संतुलन भी स्थापित नहीं हो जाता है

       
             

                 यह तालिका प्रकट करती है कि जब बचत की अपेक्षा निवेश अधिक है तब तक आए बढ़ती चलती है जब तक कि वह 600 करोड़ के संतुलन स्तर पर नहीं पहुंच जाती जहां बचत और निवेश में प्रत्येक 60 करोड़ के बराबर हो जाता है परंतु इस बिंदु के बाद बचत निवेश से बढ़ जाती है और पुनः संतुलन तभी स्थापित होता है जब आय घटकर वापिस रुपए 600 करोड़ कर आती है

                

Comments