केन्जवादी सिद्धांत का निष्कर्ष
जहां बहुत सारे अर्थशास्त्री केन्ज का गुणगान करते हैं वहां केंज विरोधी भी है कोई एक सिद्धांत भी ऐसा नहीं मिला जो सत्य भी हो और मौलिक भी दूसरी ओर केंज का सबसे बड़ा अनुयायी डिल्लर्ड लिखता है किंग इस दृष्टि से मौलिक विचारक था कि वह अपने ही ढंग से अपने विचारों तक पहुंचा जो विचार केनज ने प्रस्तुत किए सैम्यूल्सन ने General theory कि इन शब्दों में कड़ी निंदा की है कि यह एक ऐसी पुस्तक है जो बड़े खराब ढंग से लिखी गए हैं इसका संगठन घटिया है कक्षा में प्रयोग के उपयुक्त नहीं है उद्धत चिड़चिड़ी विवादी है अपनी आभार स्वकृतियों मैं बहुत उदार नहीं है और मस्तियो तथा गठबंधन से भरपूर है फिर भी यहां अर्थशास्त्र की अत्यधिक लोकप्रिय पुस्तक बनी और इसका तकनीकी यंत्र अर्थशास्त्र के सामान्य शरीर में रंम चुका है समष्टि अर्थशास्त्र मौद्रिक अर्थशास्त्र तथा सार्वजनिक अर्थशास्त्र पर शायद ही कोई किताब ऐसी हो जिस पर की केज की विचारधारा तथा नीति की छाप ना हो
मांग सिद्धांत आर्थिक नीति के आधुनिक सिद्धांत का मूल है घाटे के वित प्रबंधन को सार्वजनिक नीति का महत्वशाली ढंग स्वीकार किया जाना सार्वजनिक चिन्तन पद्धति में एक सराहनीय परिवर्तन है
जिस आदमी ने लोगो के दिमाग को इतना हिलाकर रख दिया कि अपने सम्बन्ध में इतने आवेशपूर्ण मूल्यांकन प्रकट करा सका इसी तथ्य से वह कोई औसत दर्जे की चीज नहीं था बल्कि वह तो प्रतिभा सम्पन्न था
मांग सिद्धांत आर्थिक नीति के आधुनिक सिद्धांत का मूल है घाटे के वित प्रबंधन को सार्वजनिक नीति का महत्वशाली ढंग स्वीकार किया जाना सार्वजनिक चिन्तन पद्धति में एक सराहनीय परिवर्तन है
जिस आदमी ने लोगो के दिमाग को इतना हिलाकर रख दिया कि अपने सम्बन्ध में इतने आवेशपूर्ण मूल्यांकन प्रकट करा सका इसी तथ्य से वह कोई औसत दर्जे की चीज नहीं था बल्कि वह तो प्रतिभा सम्पन्न था
Comments
Post a Comment