लेखा मुद्रा तथा यथार्थ मुद्रा (Money of account and money proper )

साथियों आपने लेखा मुद्रा का नाम सुना होगा लेखा  मुद्रा क्या है यह क्या करती है इसके बारे में हम विस्तार से जानेंगे
लेखा मुद्रा वह मुद्रा होती है जिसमें ऋण और कीमतें और सामान्य क्रय शक्ति को व्यक्त किया जाता है

दूसरी ओर यथार्थ मुद्रा वह वास्तविक मुद्रा है जिसमें संविदा ओ तथा ऋणों का हिसाब चुकाया जाता है जैसे की भारती रुपैया इंग्लैंड का पौड अमेरिकी डॉलर फ्रांस का  फ्रैंक इटली का लीरा आदि आमतौर पर जब देश के भीतर यथार्थ मुद्रा में हिसाब किताब रखे जाते हैं तो यथार्थ मुद्रा और लेखा मुद्रा में कोई अंतर नहीं होता पर यदि किसी अन्य करेंसी में हिसाब रखे जाएं तो यथार्थ मुद्रा से लेखा मुद्रा मैं अंतर होता है प्रथम विश्व युद्ध के बाद जर्मनी में ऐसा ही हुआ था जब लेखा मुद्रा तो अमेरिकी डॉलर थी और यथार्थ मुद्रा मार्क थी

Comments