वैध मुद्रा

वैध मुद्रा वह मुद्रा है जिसे सरकार तथा जनता दोनों ही भुगतान और ऋण चुकाने के साधन के रूप में स्वीकार करते हैं क्योंकि इसे सरकार की मंजूरी प्राप्त है इसीलिए लोगों को इस तरह की मुद्रा अनिवार्य स्वीकार करनी पड़ती है किसी देश की सरकार और केंद्रीय बैंक द्वारा जारी किए गए नोट और सिक्के उस देश में अनिवार्य वैद्य मुद्रा होती है

वैध  मुद्रा को आगे सीमित तथा असीमित वेद मुद्रा में विभक्त किया गया है भारत में 1 पैसे के सिक्के लेकर 25 पैसे तक के सिक्के सीमित वैध मुद्रा है इन सिक्कों में₹25 रुपए तक के भुगतान ही किए जा सकते हैं लोगों को नोट और इन सिक्कों में असीमित राशियों के भुगतान स्वीकार करने पढ़ते हैं

Comments