जीवन का भौतिक गुणवत्ता सूचक ( PQLI)

विकसित तथा विकासशील देशों के जीवन की  सम्मिश्र भौतिक गुणवत्ता का तुलनात्मक अध्ययन किया उसने शिशु मृत्यु दर 1 वर्ष की आयु में जीवन संभाव्यता तथा 15 वर्ष की आयु में मूल्य शिक्षा जैसे तीन सूचक घटकों को लोगों की मूल आवश्यकताओं को पूरा करने के कार्य के मूल्यांकन के लिए  जोड़ा इस सूचक से जैसे स्वास्थ्य शिक्षा    पोषण तथा स्वच्छता पेयजल आदि   सूचक  का पता चलता है प्रत्येक सूचक के तीनों घटकों को  0 से 100 तकनीकी पैमाने पर रखा गया जिसमें  जीरो को  मंत्रम तथा 100 को सर्वोत्तम प्रदर्शन के रूप में  रखा गया


PQLI चक्र की गणना तीनों घटकों को समान भार देते हुए औसत निकालकर की जाती है तथा सूचक को भी सुन्नी से 100 के पैमाने पर रखा गया है मॉरिस के अनुसार तीनों सूचक ओं  मैं से प्रत्येक सूचक परिणाम को मापता है ना की aagto ko जैसे आय प्रत्येक सूचना आवंटन प्रभाव के प्रति संवेदनशील हैं अर्थात इन  सूचक में  वृद्धि अथवा सुधार से लोगों को उसी अनुपात मैं मिलने वाले लाभ का पता चलता है परंतु कोई भी सूचक विकास  के किसी स्तर पर निर्भर नहीं है प्रत्येक सूचक की अंतरराष्ट्रीय तुलना की जा सकती है

Comments

Post a Comment