गुडविन का व्यापार चक्र मॉडल Goodwin s trade cycle model

गुडविन का व्यापार चक्र एक अरेखीय मॉडल है इसकी विशेषता रेखीय उपभोग फलनC=ay +ca है जहां a उपभोग आय अनुपात एवं शुद्ध निवेश पूजी स्टाफ में परिवर्तन की दर के बराबर है तथा स्वायत्त उपभोग है यह शुद्ध निवेश  i वास्तविक पूंजी  k और इच्छित पूजीk के बीच समायोजन का परिणाम है जहां इच्छित पूंजीk=By+a जहां B त्वरक है k उत्पादन के समानुपाती होता है  त्वरक  का प्रयोग शुद्ध निवेश की व्याख्या के लिए किया जाता है शुद्ध निवेश में परिवर्तन उत्पादन में परिवर्तन से उत्पन्न होता है जो पूजी के इच्छित स्तर को परिवर्तित करता है जिससे त्वरक जो अरेखीय है उत्पादन में परिवर्तन पर निवेश की अप्रत्यक्ष निर्भरता उत्पन्न करता है

चक्रीय पथ  ----  चक्रीय पथ   k=k की स्थिति से प्रारंभ करने पर जहां उत्पादन का संतुलन स्तरY  =1/1 <a (co+i) है और स्वायत्त निवेशi =a तकनीकी विधि कारक है

जिससे यह प्रणाली एक संतुलन पथ पर आगे बढ़ जाती है यहां पथ हिक्स मॉडल की रेखा के अनुरूप है परंतु हिक्स स्वायत्त निवेश में धीमी वृद्धि पर विचार करता है जबकि गुडविन का मॉडल इच्छित पूजी में वृद्धि पर आधारित है जो निरंतर होने वाले तकनीकी परिवर्तन का परिणाम होता है जब कभी संतुलन विचलन होता है तो यह प्रणाली फिर संतुलन की ओर नहीं जाएगी और संतुलन पथ के आसपास निरंतर उतार-चढ़ाव होगा कैसा लगा आपको कमेंट करके जरूर बताइएगा

Comments