गिफिन का विरोधाभास Giffen 's paradox

 गिफिन वस्तुएं वह वस्तुएं होती हैं जिनकी कीमत बढ़ने पर मांग मात्रा घटती नहीं है तथा जिन पर उपभोक्ता अपनी आय का अधिक भाग व्यय करता है यह वस्तुएं जीवन की अनिवार्य वस्तुएं होती है जैसे गेहूं चावल चना इत्यादि

कुछ दशाएं ऐसी होती है जिनमें मांग का नियम लागू नहीं होता अर्थात कीमत के गिरने से वस्तु की मांग की मात्रा नहीं बढ़ती तथा कीमत बढ़ने पर मांग बढ़ती है इस दशाओं को मांग के नियम के अपवाद कहते हैं

इसकी सर्वप्रथम व्याख्या राँबर्ट गिफिन ने की है इसका नामकरण उन्हीं के नाम पर किया गया



Comments