बाजार मांग

बाजार मांग सभी उपभोक्ताओं की सम्मिलित मांग का जोड़ होती है किसी भी वस्तु के लिए बाजार मांग व्यक्ति विशेष के मांग वक्र से प्राप्त की जा सकती है मान लीजिए एक वस्तु के लिए बाजार में केवल दो ही उपभोक्ता हैं मान लीजिए कि कीमत p  पर उपभोक्ता 1 की मांगq1 है तथा उपभोक्ता दो की मांग q2 है तब कीमत p पर वस्तु की बाजार मान q1 + q2 है उसी प्रकार कीमत p पर यदि उपभोक्ता 1 की मांग है तथा उपभोक्ता 2 की मांगq2 है तब कीमतp पर वस्तु की बाजार मांग q1+q2 है अतः किसी वस्तु के लिए प्रत्येक कीमत पर दो उपभोक्ताओं की मांगों को उस मूल्य पर जोड़कर बाजार मांग निकाली जा सकती है यदि किसी वस्तु के लिए बाजार में 2 से अधिक उपभोक्ता हैं तो बाजार मांग उसी प्रकार प्राप्त की जा सकती है

बाजार मांग वक्र की व्युत्पत्ति बाजार मांग वक्र विशिष्ट मांग वक्रो के समस्तरीय संकलन से प्राप्त किया जा सकता है

Comments