मांग का नियमThe law of Demand
मांग का नियम किसी वस्तु की मांगी गई मात्रा और उसकी कीमतों को व्यक्त करता है सर्वप्रथम इस नियम की व्याख्या मार्शल ने की थी उनके अनुसार मांग की मात्रा कीमत गिरने से बढ़ती है और कीमत बढ़ने से घटती है इस प्रकार मांग का नियम कीमत और मांग में विपरीत संबंध को व्यक्त करता है इससे स्पष्ट है कि मांग का नियम एक गुणात्मक कथन है ना कि परिमाणात्मक कथन अर्थात प्रस्तुत मांग का नियम केवल दिशा को बताता है इसका अर्थ है कि यह मांग में परिवर्तन के परिणाम को नहीं बताता है संक्षेप मैं मांग का नियम यह बताता है की मांग कीमत की अपेक्षा विपरीत दिशा में परिवर्तित होती है परंतु यह आवश्यक नहीं है की मांग में परिवर्तन आनुपातिक हो
nice
ReplyDelete