हिंदी शब्द की व्युत्पत्ति
वैदिक संस्कृत पाली प्राकृत अपभ्रंश आदि किसी भी प्राचीन भारतीय भाषा में हिंदी शब्द उपलब्ध नहीं है
वस्तुतः तो हमारी भाषा का नाम हिंदी ईरानियों का दिया हुआ है संस्कृत की स् ध्वनि फारसी में ह् बोली जाती है जैसे सप्ताह -हफ्ताह असुर -अहुर सिंधु -हिंदू आदि
भारतवर्ष की पश्चिमी सीमा के लगभग जो इतिहास प्रसिद्ध हिंदू नदी बहती है उसे ईरानी हिंदू या हिंद कहते हैं कालांतर में सिंधु नदी के पार का संपूर्ण भूभाग हिंदू कहा जाने लगा और हिंद की भाषा हिंदी कहलाई
मध्यकालीन अरबी तथा फारसी साहित्य में भारत की संस्कृत पाली प्राकृत और अपभ्रंश भाषाओं के लिए जबाने हिंदी शब्द का प्रयोग मिलता है
भारत में साहित्यिक भाषाओं संस्कृत प्राकृत अपभ्रंश से भिन्न जनसामान्य की भाषा के लिए भाषा या भाखा शब्द का प्रयोग होता था जैसे संसकिरत है कूप जल भाखा बहता नीर कबीर लिखी भाडखा लिखी भाखा चौपाई कहै जायसी भाखा भनित मोरि मति थोरी तुलसी भाखा बोल न जानही जिनके कुल के दास केशव इत्यादि
कहा जाता है कि अमीर खुसरो 1253 1326 ने सबसे पहले भाषा या भाखा के स्थान पर हिंदी या हिंदवी शब्द का प्रयोग किया खुसरो के ही समय में हिंदी और हिंदी में शब्द मध्य प्रदेश की भाषा के अर्थ में प्रचलित हो गए
अमीर खुसरो ने गयासुद्दीन तुगलक के बेटे को हिंदी या हिंदवी की शिक्षा देने के लिए खाली कबारी नामक फारसी हिंदी कोश की रचना की किस ग्रंथ में भाषा के अर्थ में हिंदवी शब्द 30 बार और हिंदी शब्द 5 बार आया
वस्तुतः तो हमारी भाषा का नाम हिंदी ईरानियों का दिया हुआ है संस्कृत की स् ध्वनि फारसी में ह् बोली जाती है जैसे सप्ताह -हफ्ताह असुर -अहुर सिंधु -हिंदू आदि
भारतवर्ष की पश्चिमी सीमा के लगभग जो इतिहास प्रसिद्ध हिंदू नदी बहती है उसे ईरानी हिंदू या हिंद कहते हैं कालांतर में सिंधु नदी के पार का संपूर्ण भूभाग हिंदू कहा जाने लगा और हिंद की भाषा हिंदी कहलाई
मध्यकालीन अरबी तथा फारसी साहित्य में भारत की संस्कृत पाली प्राकृत और अपभ्रंश भाषाओं के लिए जबाने हिंदी शब्द का प्रयोग मिलता है
भारत में साहित्यिक भाषाओं संस्कृत प्राकृत अपभ्रंश से भिन्न जनसामान्य की भाषा के लिए भाषा या भाखा शब्द का प्रयोग होता था जैसे संसकिरत है कूप जल भाखा बहता नीर कबीर लिखी भाडखा लिखी भाखा चौपाई कहै जायसी भाखा भनित मोरि मति थोरी तुलसी भाखा बोल न जानही जिनके कुल के दास केशव इत्यादि
कहा जाता है कि अमीर खुसरो 1253 1326 ने सबसे पहले भाषा या भाखा के स्थान पर हिंदी या हिंदवी शब्द का प्रयोग किया खुसरो के ही समय में हिंदी और हिंदी में शब्द मध्य प्रदेश की भाषा के अर्थ में प्रचलित हो गए
अमीर खुसरो ने गयासुद्दीन तुगलक के बेटे को हिंदी या हिंदवी की शिक्षा देने के लिए खाली कबारी नामक फारसी हिंदी कोश की रचना की किस ग्रंथ में भाषा के अर्थ में हिंदवी शब्द 30 बार और हिंदी शब्द 5 बार आया
Comments
Post a Comment