आर्थिक विश्लेषण की रीतियां
प्रत्येक विज्ञान की भांति अर्थशास्त्र का कार्य भी तथ्यों का एकत्रित करना उन्हें व्यवस्थित करना तथा उनसे निष्कर्ष निकलना है आर्थिक विश्लेषण का प्रधान उद्देश्य ऐसे सिद्धांतों का निर्माण करना है जिसके द्वारा तथ्यों का चयन एवं विवेचन हो सके अब यह समझना होता है कि किस प्रकार तथ्यों को एकत्रित करके निष्कर्ष तक पहुंच जाए अथवा किसी प्रकार परिणाम के आधार पर नियम का निर्देश किया जाए यह समस्या न केवल अर्थशास्त्र की है बल्कि सभी प्रकार के विज्ञानों की है और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए भिन्न-भिन्न प्रणालियों वह रीतियां में कितने का प्रयोग किया जाता है इसमें सबसे प्रमुख विधियां हैं निगमन विधि आगमन विधि इन दोनों विधि द्वारा ऐतिहासिक वह प्रयोगिक तथा सांख्यिकीय विधि भी कहते है
निगमन विधि-निगमन विधि अध्ययन की सर्वमान्य स्वयं सिद्ध आधारभूत तथ्यों को आधार मानकर विशिष्ट सत्य निष्कर्ष निकाले जाते हैं इस प्रकार इसमें अध्ययन का क्रम सामान्य से विशिष्ट की ओर होता है इस प्रणाली में केवल अनुमान ही लगाये जा सकते हैं इसलिए इसे अनुमान प्रणाली कहा जा सकता है
Comments
Post a Comment