केन्द्रीय बैंक के कार्य (Functions of a central bank
(१). करेंसी का नियामक ( Regulator of currency )---केन्दीय बैंक निर्गम का बैंक होता है इसे नोट जारी करने का एकाधिकार होता है इसके द्वारा जारी किए गए नोट वैध मुद्रा के रूप में प्रचलित रहते हैं इसका एक निर्गम विभाग होता है जो कमर्शियल बैंकों को नोट तथा सिक्के जारी करता है सिक्के सरकारी टकसाल में ढाले जाते हैं परन्तु उनका प्रचलन केंद्रीय बैंक के माध्यम से होता है
विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंक करेंसी नोट जारी करने के लिए विभिन्न तरीके अपनाते रहे हैं कानून के अन्तर्गत यह यह आवश्यक है कि केंद्रीय बैंक करेंसी नोटों के निर्गम के मुकाबले स्वर्ण तथा विदेशी प्रतिभूतियों की कुछ नियत मात्रा रखे कुछ देशों में स्वर्ण तथा विदेशी प्रतिभूतियों का एक निश्चित अनुपात नियत है जो जारी किए गए नोटों के 25 से 40 प्रतिशत के बीच है कुछ देशों में नोट जारी करने के लिए केन्द्रीय बैंक को उनके मुकाबले एक निश्चित राशि का स्वर्ण तथा विदेशी करेंसी रखनी पड़ती है
Comments
Post a Comment