केन्द्रीय बैंकिंग कार्य एवं साख -नियत्रण Central Banking functions and credit control
किसी देश का केन्द्रीय बैंक उसका शिखर बैंक होता है विभिन्न देशों में इसके अलग अलग नाम है भारत में इसे रिजर्व बैंक आफ इंडिया इंग्लैंड में बैंक आफ इंग्लैंड अमरीका में फैडरल रिजर्व सिस्टम फास में बैंक आफ फांस स्वीडन में रिक्स बैंक इत्यादि नामों से जाना जाता है
कमर्शियल बैंक से केन्द्रीय बैंक मूलतः भिन्न होता है केन्द्रीय बैंक इस तरह की सामान्य बैंकिंग सक्रियताओ में नहीं पड़ता जैसे की जमाए स्वीकार करना और जन साधारण को कर्जे देने कमर्शियल बैंकों की तरह लाभ कमाना इसका उद्देश्य नहीं है बल्कि इसका उद्देश्य तो कमर्शियल बैंकों पर नियंत्रण रखना और सरकार की आर्थिक नीतियों को लागू करना है केन्द्रीय बैंक सामान्यतः सरकार की मल्कियत होता है और सरकारी कर्मचारी अथवा सरकार से सम्बध्द व्यक्ति इसकी व्यवस्था करते हैं
किसी संयुक्त स्टाक कम्पनी की भांति कमर्शियल बैंक के मालिक शेयर होल्डर होते हैं अन्तिम प्रत्येक देश में एक ही केंद्रीय बैंक होता है जिसके कुछ एक कार्यालय होते हैं दूसरी ओर किसी कमर्शियल बैंक की देश के भीतर और बाहर सैकड़ों शाखाएं होती है
कमर्शियल बैंक से केन्द्रीय बैंक मूलतः भिन्न होता है केन्द्रीय बैंक इस तरह की सामान्य बैंकिंग सक्रियताओ में नहीं पड़ता जैसे की जमाए स्वीकार करना और जन साधारण को कर्जे देने कमर्शियल बैंकों की तरह लाभ कमाना इसका उद्देश्य नहीं है बल्कि इसका उद्देश्य तो कमर्शियल बैंकों पर नियंत्रण रखना और सरकार की आर्थिक नीतियों को लागू करना है केन्द्रीय बैंक सामान्यतः सरकार की मल्कियत होता है और सरकारी कर्मचारी अथवा सरकार से सम्बध्द व्यक्ति इसकी व्यवस्था करते हैं
किसी संयुक्त स्टाक कम्पनी की भांति कमर्शियल बैंक के मालिक शेयर होल्डर होते हैं अन्तिम प्रत्येक देश में एक ही केंद्रीय बैंक होता है जिसके कुछ एक कार्यालय होते हैं दूसरी ओर किसी कमर्शियल बैंक की देश के भीतर और बाहर सैकड़ों शाखाएं होती है
Comments
Post a Comment