सरकार के बैंकर फिस्कल एजेंट तथा परामर्शदाता के रूप में

सभी जगह केंद्रीय बैंक अपनी सरकारों की बैंकर फिस्कल एजेंट तथा परामर्शदाता के रूप में कार्य करते हैं सरकार के बैंकर के रूप में केंद्रीय बैंक केंद्र एवं राज्य सरकारों की जमा रखते हैं और सरकारों की ओर से भुगतान करते हैं परंतु केंद्रीय बैंक सरकार की जमाओं पर ब्याज नहीं देता है वह सरकार की ओर से विदेशी प्रतिभूतियों और करेंसी खरीदता और बेचता है
वह सरकार का स्वर्ण भंडार रखता है वह सरकारी मुद्रा एवं धन का संरक्षक हैं केंद्रीय बैंक सरकार को अल्पावधि ऋण देता है जो 90 दिन से अधिक समय के लिए नहीं होते वह सरकार की ओर से कर्जे जारी करता है उन पर ब्याज देता है और अंतिम रूप से उन  कर्जो  का भुगतान करता है

सरकारी प्रतिभूतियां खरीदता और बेचता है तथा उन पर व्याज देता है इस प्रकार वह समस्त सार्वजनिक ऋण का प्रबंध करता है केंद्रीय बैंक सरकार को कुछ ऐसे आर्थिक एवं मौद्रक मामलों पर परामर्श भी देता है जैसे की स्फीति अथवा अवस्फीति को नियंत्रित करना है करेन्सी का अवमूल्यन अथवा पुनःमूल्यन करना घाटे की वित व्यवस्था भुगतान शेष इत्यादि

केन्द्रीय बैंक सभी जगह केवल इसलिए ही राज्य के रूप में कार्य नहीं करते हैं कि यह राज्य मे के लिए अधिक सुविधाजनक एवं मितव्ययी है कि बल्कि इसलिए भी बैंकरों का कार्य करते हैं कि सार्वजनिक वित्त तथा मौद्रिक मामलों में परस्पर ग्रहण संबंध होता है

Comments