मुद्रा का महत्व Significance of money
- मुद्रा एक ऐसी वस्तु है जिसकी आवश्यकता एक व्यक्ति से लेकर एक पूरे समाज व सरकार चाहे वह कोई भी वर्ग का हो हो सबको पड़ती है राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के परिचालन में मुद्रा अत्यंत महत्त्व रखती है
१-- वस्तु विनिमय प्रणाली की कठिनाइयां को दूर करती है ---मुदा का महत्व इस बात में निहित है कि यह वस्तु विनिमय प्रणाली की कठिनाइयो को दूर करती है आधुनिक मुद्रा अर्थ प्रणाली में जरुरतो और स्वामित्वो के दोहरे संयोग की जरूरत नहीं है यह वस्तुओं की अविभाज्यता से उत्पन्न कठिनाइयों पर भी काबू पा लेती है मूल्यों के संग्रह तथा हस्तान्तातरण की भी कोई समस्याये उत्पन्न नहीं होती है मूल्य के मानक के रूप में मूल्य के भण्डार के रूप में विनिमय के माध्यम के रूप में अस्थगित भुगतानो के मानक के रूप में मुद्रा विनिमय प्रणाली की उक्त कठिनाइयो को दूर करती है आधुनिक अर्थ प्रणाली में इसी दृष्टि का महत्व है
(२)उपभोक्ता के लिए मुद्रा का महत्व ---- उपभोक्ता के लिए मुद्रा का महत्व उपभोक्ता को अपनी आय वस्तुओ तथा सेवाओं के रूप में नहीं अपितु मुद्रा में प्राप्त होती है मुद्रा हाथ में रहने पर वह जब और जितनी मात्रा में जरुरत पड़ने पर अपनी मर्जी की वस्तु अथवा सेवा खरीद सकता है इसलिए मुद्रा वस्तुओ की सीमांत उपयोगिता को समान बनाने में सहायक होती है ऐसा करने के लिए अधिक उपयोगिता वाली वस्तुओं को कम उपयोगिता वाली वस्तुओं से स्थानापन्न किया जाता है इस प्रकार मुद्रा के द्वारा उपभोक्ता अपनी मर्जी की विविध वस्तुओ पर अपनी आय को उपयुक्त ढंग से वितरित कर सकता है
(३) उत्पादक के लिए मुद्रा का महत्व उत्पादक अपने आगतो तथा निर्गतो के मूल्य का हिसाब मुद्रा में रखता है वह जितना कच्चा माल खरीदता है वर्करों को जो मजदूरी का भुगतान करता है जो पूजी उधार लेता है जो किराया देता है विज्ञापन पर जो खर्च करता है सभी उत्पादन के खर्चे है वस्तुओं को बेचकर प्रात्त होने वाली मुद्रा उसकी बिक्री है
(४)श्रम के विशिष्टिकरण तथा विभाजन में मुद्रा का महत्व---- प्रत्येक व्यक्ति उन उत्पादनो को अपने उघोग के लिए जरूरी सामाग्री और अपने उपभोग के लिए जरूरी वस्तु से वस्तु विनिमय करने में अपना अधिकांश समय और शक्ति लगाता
रहे तो विशिष्टीकरण और श्रम का वह विभाजन असंभव हो जाएगा जिस पर हमारा आर्थिक ढांचा टिका हुआ है मुद्रा की सहायता से पूंजीपति श्रम के विभाजन के आधार पर विशिष्ट कार्यों में संलग्न बहुत से वर्करों को भुगतान करता है
(५) साख के आधार के रूप में मुद्रा का महत्व---मुद्रा के सभी लेनदेन चैक ड्राफ्टो हुंडियों आदि के माध्यम से होते हैं यह साख के साधन है जो अपने आय में मुद्रा नहीं है बैंक जमा ही मुद्रा होती है बैंक इस तरह के साख के साधन जारी करते हैं और साख का निमार्ण कार्य करते हैं साख का निमार्ण आगे निधियों को जमाकर्ताओं से निवेशकत्ताओ तक हस्तांतरण करने में प्रमुख कार्य करते हैं इस प्रकार साथ बैंक जमाव के रूप में विद्यमान सार्वजनिक बच्चों के आधार पर निवेश का विस्तार करती है
Nice
ReplyDelete