मुद्रा तथा द्रव्यवत मुद्रा ( Money and near money)

मुद्रा करेंसी और बैंक जमा से बनती है किसी देश के केंद्रीय बैंक द्वारा जारी किए हूए सिक्कों और करेंसी नोट और देश के कमशियल बैंक के चैक तरल परिसम्पति होती है चैक और  बैंक ड्राफ्ट दरअसल मुद्रा के लगभग पूर्ण स्थाननापनन होते है ऐसा इसलिए कि वे मुद्रा के विनिमय माध्यम का कार्य करते हैं परन्तु थोड़े नोटिस पर चैक और बैंक ड्राफ्ट केवल मांग जमा के सम्बन्ध में ही जारी किए जा सकते हैं

सावधि जमा के सम्बन्ध में यह बात नहीं है सावधि जमा या तो नियत अवधि के बाद या बैंक को पहले नोटिस देकर और हरजाना उठाकर निकलवाया जा सकता है
इस प्रकार सावधि जमा वास्तविक मुद्रा नहीं होती और उसे वास्तविक मुद्रा बनाने के लिए उसे नकदी अथवा मांग जमा में परिवर्तित करना जरूरी है पर सावधि जमा द्रव्यवत मुद्रा तो होती है क्योंकि बिना हानि उठाये उसे थोडी अवधि में वास्तविक मुद्रा में बदला जा सकता है उदाहरणार्थ १०.००० रूपये की तीन वर्ष के लिए सावधि जमा को तीन वर्ष से पहले भी चाहे जब मांग जमा अथवा १०.०००रूपये नकदी में परिवर्तित किया जा सकता है उन पर निश्चित दर से ब्याज भी मिलता है यदि सावधि जमा को नियत समय से पहले नकदी या मांग जमा में बदलावाया जाए तो सावधि जमा पर मिलने वाले व्याज दर कुछ कम हो जाती है इस प्रकार मुद्रा परिसंपत्तियों आरजी और पर मुद्रा के मूल्य के संचय का काम करती है

मुद्रा का एक अन्य रूप हुंडी इसे लिखने वाला किसी फर्म का कोई व्यक्ति होता है जिसमें वह कहता है कि मैं अमुक किसी निश्चित को इतनी उल्लेखित मुद्रा राशि का भुगतान कर दूंगा इसमें दी गई भुगतान की तिथि लिखने की तिथि 90 दिन बाद कि कभी नहीं होती हुंडी अपने आप में तो मांग नहीं होती परंतु देय तिथि को निश्चित से मुद्रा होती है परन्तु यदि हुंडी का मालिक उसे नदी में बदलना चाहे तो वह अवश्य द्रव्यवत मुद्रा होती है उसे बट्टा पर या उसके अंकित मूल्य से कम मुद्रा लेकर भुनाया जा सकता है
सरकार द्वारा जारी की गई टेजरी बिल भी द्रव्यवत मुद्रा की श्रेणी में आते हैं टेजरी बिल ऐसा पत्र होता है जिसमें सरकार की ओर से निकट भविष्य में आमतौर पर 30 60 या 90 दिन में उल्लिखित राशि का भुगतान करने का वादा होता है टेजरी बिल भी एक तरह की हुंडी है और उसे भी थोड़ी सी अवधि में बट्टे पर भुनाया जा सकता है

जीवन बीमा पालिसी भी द्रव्यवत मुद्रा का एक उदाहरण है जीवन बीमा पालिसी का धारक थोड़े नोटिस पर ऋण के रूप में नकदी प्राप्त कर सकता है इस प्रकार जीवन बीमा पालिसी भी तरल परिसम्पति का एक रूप है जिसे द्रव्यवत मुद्रा माना जा सकता है

Comments

Post a Comment