मुद्रा पूर्ति के निधार्रक Deterrminants of the money supply

मुद्रा पूर्ति के निधार्रक के संबंध में दो सिद्धांत है प्रथम मत के अनुसार मुद्रा पूर्ति को केन्द्रीय बैंक बहिर्जात रुप से निर्धारित करता है दूसरा मत यह है कि आर्थिक क्रिया में होने वाले परिवर्तन अन्तर्जात रूप से मुद्रा पूर्ति को निर्धारित करते हैं जो कि आर्थिक क्रिया लोगों की जमा की सापेक्षता में करेन्सी धारण करने की इच्छा व्याज की दर इत्यादि को प्रभावित करती है।




   


 


इस प्रकार मुद्रा पूर्ति के निधार्रक बहिर्जात भी है और अन्तर्जात भी जिन्हें मोटे  तौर पर यो बताया जा सकता है न्यूनतम नकदी रिजर्व अनुपात बैंक आरक्षितियो का स्तर और जमाओ की सापेक्षता में करेन्सी धारण की लोगों की इच्छा अन्तिम दो निर्धारको को मिलाकर मौद्रिक आधार अथवा उच्च स्तरीय मुद्रा नाम दिया गया है

(१)- आवश्यक रिजर्व अनुपात ( The required reserve ) ----- आवश्यक रिजर्व अनुपात न्यूनतम नकदी रिजर्व जमा अनुपात मुद्रा पूर्ति का एक महत्वपूर्ण निर्धारक है जब आवश्यक रिजर्व अनुपात बढ़ता है तो कमर्शियल बैंकों के पास मुद्रा की पूर्ति घट जाती है चालू तथा सावधि जमा देयताओ  से नकदी का अनुपात है

जिसे कानून निर्धारित करता है प्रत्येक बैंक को इन देयताओं का कुछ प्रतिशत देश के केंद्रीय बैंक के पास जमा के रूप में रखना पड़ता है परन्तु जिस करेन्सी नोट अथवा नकदी को कमर्शियल बैंक अपनी तिजोरियां में रखते है उसे न्यनतम आवश्यक रिजर्व अनुपात में सम्मिलित नहीं किया जाता है

परन्तु नकदी के साथ साथ अल्पकालीन परिसम्पतिया भी कमर्शियल बैंक की तरल परिसंपत्तिया  मानी जाती है

Comments