मुद्रा का विकास (the evolution of money)

मुद्रा कया है-- सबसे पहले जानते हैं कि मुद्रा कया है इसकी उत्पत्ति कैसे हुई मुद्रा एक ऐसी वस्तु है जिसको क्रय करके हम आवश्यक वस्तुएं सामान खरीद सकते हैं अब बात करते हैं कि मुद्रा की व्यक्ति कैसे हुई मुद्रा शब्द के व्युत्पत्ति लातीनी भाषा के के शब्द से हुई जोकि जूनो की रोमन देवी का उपनाम जिसकी मंदिर के सिक्के का ढाल कर मुद्रा बनाई गई थी मथुरा के विकास की बात प्राचीन में लुप्त होकर मरी थी आदिम मानव समाज तक के पास भी कोई ना कोई मुद्रा थी प्रति युग की मुद्रा की किस्म उस युग की जीविका की प्रकृति पर आधारित है शिकारी समाज में जंगली जानवरों की खालों मुद्रा के रूप में काम लाई जाती थी गडरिया समाज में मवेशियों को और किसी समाज में अनाज तथा खाद्य सामग्री को मुद्रा के रूप में प्रयोग किया जाता था रूम निवासियों ने विभिन्न नमक को मुद्रा के रूप में प्रयोग किया मुद्रा से संबंधित pecuniaryतथा salary शब्द इन्हीं दो शब्दों से बना हुआ है
इस प्रकार मुद्रा के विकास की पहली अवस्था में वस्तुओं का मुद्रा के रूप में प्रयोग होता है वह चीजें छोटे समाजों में ही मुद्रा के रूप में चलती थी परंतु पुराने जमाने तक मैं भी बड़े समाज में व्यापार के लिए उनका प्रयोग नहीं हो सकता था जहां जिनके जल और थल दोनों मार्गों से अन्य राष्ट्र के साथ व्यापार संबंध होते थे इसीलिए अधिकांश राष्ट्र तीन धातु और था सोना चांदी और तांबा में से किसी एक या एक से अधिक धातुओं का प्रयोग करते थे लगभग 4000 वर्ष पहले चांदी का प्रभुत्व था परंतु प्राचीन माईके नियमों के समय में सोने को प्रथम स्थान प्राप्त था इसीलिए मुद्रा के विकास की दूसरी अवस्था में धातु का मुद्रा के रूप में प्रयोग होता था
परंतु धातु को स्वीकार करना तोल कर विभक्त करना और उसकी शुद्धता को जांचना बहुत सुविधाजनक धातु को पूर्व निर्धारित वजन के सिक्कों में डाला गया इस नवीन प्रक्रिया का श्रेय प्राचीन इतिहास कार हेरोडोटस ने लीडिया के 18 वीं शताब्दी ईसा पूर्व के बाद बादशाह ने मिडास को दिया है परंतु भारत में लीडिया से भी कई शताब्दी या पहले से सोने के सिक्के प्रचलित हैं इस प्रकार सिखों को विनिमय का सुविधाजनक  तरीका माना जाने लगा मुद्रा के विकास की तीसरी अवस्था में सिको  का प्रयोग होता था


मुद्रा के विकास में अगले अवस्था कागज मुद्रा का प्रचलन है धातु सिखों के प्रयोग में कुछ कठिनाइयां थी


Comments