आर्थिक विकासEconomic Development

देश के समस्त उत्पादन साधनों के कुशलता पूर्वक विदोहन की प्रक्रिया को आर्थिक विकास के अंतर्गत रखा जाता है देश की राष्ट्रीय आय के अंतर्गत प्रति व्यक्ति आय में निरंतर दीर्घकालीन वृद्धि की प्रक्रिया एवं जनता के जीवन स्तर कथा उनके सामान्य  कल्याण के सूचकांक को सम्मिलित किया जाता है जिसके अंतर्गत आर्थिक एवं गैर आर्थिक  दोनों प्रकार के  चरों को  को सम्मिलित किया जाता है

  1. आर्थिक  चरों के अंतर्गत उपरोक्त वर्णित  चरो  को सम्मिलित किया जाता है इसी प्रकार गैर आर्थिक चरो के अंतर्गत सामाजिक एवं सांस्कृतिक स्रोतों के गुणात्मक परिवर्तन को भी सम्मिलित किया जाता है
  2. इस प्रकार कहा जा सकता है कि आर्थिक समृद्धि एक मात्रात्मक संकल्पना है जबकि आर्थिक विकास को एक गुणात्मक संकल्पना के अंतर्गत रखा जा सकता है जिससे मात्रात्मक संकल्पना को राष्ट्रीय आय एवं प्रति व्यक्ति आय  मैं मात्रात्मक  वृद्धि के अतिरिक्त अर्थव्यवस्था के संरचनात्मक ढांचे में परिवर्तन को भी सम्मिलित किया जाता है
  3. आर्थिक विकास में कृषि की अपेक्षा उद्योगों सेवाओं बैंकिंग विनिर्माण आदि क्षेत्रों का सकल राष्ट्रीय आय में वास्तविक हिस्सा  होता है
आर्थिक विकास को गरीबी के विरुद्ध लड़ाई के रूप में महबूब उल हक ने परिभाषित किया वहीं दूसरी ओर अमर्त्य सेन ने आर्थिक विकास को अधिकारिक तथा क्षमता के विस्तार के रूप में परिभाषित किया

Comments

Post a Comment