लारेंज वक्र
लॉरेंज वक्र द्वारा किसी भी देश के नागरिकों के बीच आय विषमता को ज्ञात करते हैं इसे वर्ष1905 मैं सबसे पहले अर्थशास्त्री मैक्सओ लारेंज ने विकसित किया लॉरेंज वक्र का प्रत्येक बिंदु उन व्यक्तियों को प्रदर्शित करता है जो एक निश्चित आय के प्रतिशत के नीचे होते हैं इसे हम रेखा चित्र द्वारा सकते हैं
लॉरेंज वक्र में पूर्ण क्षमता रेखा को ही निरपेक्ष संता रेखा कहा जाता है क्योंकि इस पर सभी को आय प्राप्त होती है यह एक काल्पनिक रेखा है क्योंकि वास्तविक जगत में ऐसा कहीं नहीं होता क्योंकि लॉरेंज वक्र में विषमता को प्रदर्शित करता है अतः यह निरपेक्ष समता रेखा से जितनी दूर होगी उतनी ही अधिक आय मैं विषमता होगी इसके विपरीत जितनी पास होगी उतनी ही कम होगी यदि आपको इससे संबंधित और पोस्ट चाहिए तो आप मुझे कमेंट में बताइएगा
Nice
ReplyDelete