कुजनेटस वक्र

 आर्थिक विकास   तथा आय वितरण के संबंध में यह प्रतिपादित किया गया की शुरू में जब आर्थिक विकास होता है तब कुछ लोग ही  आय की वृद्धि से लाभान्वित होते हैं इसी लिए आर्थिक विकास के साथ अन्य समूह भी लाभान्वित होने लगे हैं इसे चित्र के माध्यम से समझेंगे

यदि हम प्रति व्यक्ति आय को आधार अक्स पर प्रदर्शित करें तथा लंब अक्ष पर आय विवरण के किसी    माप को प्रदर्शित करें तो इन दोनों के बीच संबंध प्रदर्शित करने वाला जो वक्र प्राप्त होगा वह उल्टे यूके आधार का होगा इस वक्र को हम kujnetas वक्र कहते हैं यह प्रदर्शित करता है कि शुरू में प्रति व्यक्ति आय की वृद्धि के साथ जब तक प्रति व्यक्ति आय y0 नहीं हो जाती आय वितरण की  विषमता बढ़ेगी पर इसके बाद प्रति व्यक्ति आय की वृद्धि के साथ इन में कमी आएगी

Comments

Post a Comment