निवेश के प्रकार प्रेरित और स्वायत्त निवेश types of investment induced and autonomous

निवेश कई प्रकार होते हैं अर्थशास्त्र में प्रमुख निवेश निम्नांकित है
स्वायत्त निवेश( स्वतंत्र)-- स्वतंत्र निवेश से तात्पर्य ऐसे निवेश से है जो आय में कमी और वृद्धि के बावजूद भी एक सामान्य स्थिति में बना रहता है ना ही घटता है और ना ही बढ़ता है अर्थात आय  से स्वतंत्र होता है कींस अपने आय व्यय के दृष्टिकोण अथवा आय गुणक मॉडल मैं स्वतंत्र निवेश की धारणा का प्रयोग कर सकता है और इस प्रकार आय बेलोच होता है इसे  वहिजात घटक जैसे किसी नवप्रवर्तन आविष्कार जनसंख्या तथा श्रम शक्ति की वृद्धि अनुसंधान सामाजिक तथा कानूनी संस्थाएं मौसम परिवर्तन युद्ध क्रांति इत्यादि प्रभावित करते हैं परंतु मांग में परिवर्तन से यह नहीं प्रभावित होता बल्कि वह मांग को प्रभावित करता है आर्थिक तथा सामाजिक उपरिव्ययो मैं सरकार अथवा निजी उधम द्वारा किया गया निवेश स्वायत्त निवेश होता है बिल्डिंग बांध सड़कों नेहरों स्कूलों अस्पतालों इत्यादि पर किया  गया  व्यय  इस प्रकार के निवेश में शामिल होते हैं क्योंकि इन परियोजनाओं में निवेश सामान्य रूप से सार्वजनिक नीति से संबंध रहता है इसीलिए स्वायत्त निवेश को सार्वजनिक निवेश समझा जाता है दीर्घकाल में सब प्रकार का निजी निवेश स्वायत्त बन जाते है
                         
स्वायत्त निवेश
स्वायत्त निवेश को रेखा चित्र में क्षैतिज अक्ष के समांतर वक्र i1 I' के रूप में दिखाया गया है यह प्रकट करता है कि आय के सभी स्तरों पर निवेश की मात्रा oI0 स्थिर रहती है वक्र का ऊपर की और सरक कर  I I" पर चले जाना आय के सब स्तरों परoI2 की स्थिर दर से निवेश के निरंतर प्रभाव को प्रकट करता है पर  आय निर्धारण के लिए 45 डिग्री की रेखा वाले चित्र में स्वायत्त वक्र को निर्धारित किया जाता है

Comments

Post a Comment