परिवर्तनशील अनुपातों का नियम Law of variable proportions

जब उत्पत्ति के एक साधन श्रम या पूंजी में वृद्धि की जाती है जबकि अन्य उत्पत्ति के अन्य साधन स्थिर    रखे जाते हैं तो परिणाम स्वरूप उत्पादन की 3 संभावनाएं हो जाती है

 1-उत्पादन बढ़ती हुई दर से बढ़ रहा हो
2- स्थिर  से बढ़ रहा हो
3- गिरती हुए दर से बढ़ रहा हो

यदि उत्पादन की प्रतिशत दर साधनों की प्रतिशत दर से अधिक बढ़ती है तो वह उत्पादन का बढ़ता हुआ प्रतिफल नियम कहलाता है जब उत्पादन में प्रतिशत परिवर्तन साधनों के प्रतिशत परिवर्तन के बराबर होता है तो स्थिर  प्रतिफल का नियम कहलाता है इसके विपरीत यदि उत्पादन में प्रतिशत परिवर्तन साधनों के प्रतिशत परिवर्तन से कम होता है तो वह घटते हुए प्रतिफल का नियम कहलाता है वर्तमान काल में प्रथम 2 नियम का आर्थिक क्षेत्र में कोई विशेष महत्व नहीं रहा है क्योंकि यह दोनों नियम अल्पकाल में ही लागू होते हैं

Comments