निवेश फलन the investment function

निवेश और पूंजी का अर्थ Meaning of investment and capital -------- साधारण बोलचाल की भाषा में निवेश का अर्थ होता है पैसा लगाना जैसे शेयर मार्केट स्टॉक ऋण पत्रों तथा प्रतिभूतियों को खरीदना जो पहले से स्टॉक मार्केट में विद्यमान हो परंतु यह वास्तविक निवेश नहीं है क्योंकि यह तो वर्तमान परिसंपत्तियों का हस्तांतरण मात्र है केंज वादी शब्दावली में विनियोग का संबंध उस वास्तविक विनियोग से है जो पूंजी पदार्थों में वृद्धि करें यह पूंजी वस्तुओं के उत्पादन तथा क्रय को बढ़ा कर आय तथा उत्पादन के स्तर में वृद्धि करता है

 निवेश में इस प्रकार नए प्लांट बांध सड़कों बिल्डिंगों इत्यादि जैसी सार्वजनिक निर्माण कार्य शुद्ध विदेशी निवेश माल सूचियों और नई कंपनियों के स्टाक तथा शेयर शामिल रहते हैं श्रीमती जॉन रॉबिंसन ने कहा कि पूंजी निवेश से तात्पर्य है पूजी में वृद्धि जो तब होती है जबकि कोई नया मकान बनाया जाए अथवा कोई नई फैक्टरी लगाई जाए निवेश का अर्थ है वस्तुओं के वर्तमान स्टॉक में वृद्धि करना

दूसरी और पूंजी का संबंध वास्तविक परिसंपत्तियों जैसे फैक्ट्रियां प्लांटो और निर्मित तथा अर्द्ध निर्मित वस्तुओं की माल सूचियों से है यह कोई पहले से उत्पादित आगत होती है जो अन्य वस्तुएं. उत्पादित करने के लिए उत्पादन प्रक्रिया में प्रयोग की जा सकती हैं एक अर्थव्यवस्था में उपलब्ध पूंजी की मात्रा पूजी का स्टॉक होता है अतः पूंजी एक स्टाक धारणा है

पूजी और निवेश एक दूसरे के साथ शुद्ध निवेश द्वारा संबंध होते हैं 1 वर्ष में नई पूजी परिसंपत्तियों पर किया गया कुल व्यय सफल निवेश होता है परंतु प्रत्येक वर्ष कुछ  पूजी स्टॉक टूट फूट जाता है और मूल्यह्रास एवं अ प्रचलन के लिए खप जाता है यह अर्थव्यवस्था के वर्तमान पूंजी स्टॉक में शुद्ध जमा होता है यदि सकल निवेश बराबर है मूल्यह्रास के तो शुद्ध निवेश 0 होता है तथा अर्थव्यवस्था के पूंजी स्टॉक में कोई वृद्धि नहीं होती है यदि सकल निवेश मूल्यह्रास से कम है तो अर्थव्यवस्था में विनिवेश  (

Comments

Post a Comment