संतुलित बजट गुणक तथा विदेशी व्यापार गुणक Balanced budget multiplier and foreign trade multiplier
संतुलित बजट गुणक Balanced Budget multiplier - संतुलित बजट गुणक राजकोषीय नीति दर्शाने के लिए प्रयोग किया जाता है इसमें करो में वृद्धि t और सरकारी व्यय में वृद्धि G की मात्रा बराबर होती है T= G फिर भी आय में वृद्धि होती है इस प्रकार के संतुलित बजट के विस्तार वादी प्रभाव का आधार यह होता है की एक कर केवल प्रयोज्य आय का स्तर कम करने की प्रवृत्ति रखता है इसीलिए जब एक अर्थव्यवस्था की प्रयोज्य आय का केवल एक भाग ही उपभोग उद्देश्यों के लिए प्रयोग किया जाता है तो अर्थव्यवस्था का उपभोग व्यय कर की पूरी राशि के बराबर कम नहीं होगा दूसरी ओर सरकारों द्वारा सरकारी व्यय कर की पूरी राशि के बराबर बढ़ता है अतः उपभोग व्यय में कर के कारण कमी से सरकारी व्यय में अधिक वृद्धि होती है और राष्ट्रीय आय में शुद्ध वृद्धि होती है
इस संतुलित बजट गुणक इकाई को चित्र द्वारा समझते है👇👇
कर लगाने से पहले का उपभोग फलनc है और आय स्तर oy0 है AG मात्रा का कर लगाया जाता है जिसके परिणाम स्वरूप उपभोग फलन नीचे की ओर सरक करC1 पर आ जाता है अब अर्थव्यवस्था मेंGE मात्रा का सरकारी व्यय लगाया जाता है जोकि कर प्राप्तिAG के बराबर है नई सरकारी व्यय रेखाc1+G है जो E बिंदु परoy आय को निर्धारित करती हैं आय में वृद्धि y1 y2 बराबर है कर प्राप्ति A G के तथा सरकारी व्यय में वृद्धिGE के अर्थात y1 y=AG =GE इसे होता है की आय में वृद्धि सरकारी व्यय में वृद्धि के 1 गुना बढ़ गई है जो संतुलित बजट गुणक है👍👍👍👍
इस संतुलित बजट गुणक इकाई को चित्र द्वारा समझते है👇👇
कर लगाने से पहले का उपभोग फलनc है और आय स्तर oy0 है AG मात्रा का कर लगाया जाता है जिसके परिणाम स्वरूप उपभोग फलन नीचे की ओर सरक करC1 पर आ जाता है अब अर्थव्यवस्था मेंGE मात्रा का सरकारी व्यय लगाया जाता है जोकि कर प्राप्तिAG के बराबर है नई सरकारी व्यय रेखाc1+G है जो E बिंदु परoy आय को निर्धारित करती हैं आय में वृद्धि y1 y2 बराबर है कर प्राप्ति A G के तथा सरकारी व्यय में वृद्धिGE के अर्थात y1 y=AG =GE इसे होता है की आय में वृद्धि सरकारी व्यय में वृद्धि के 1 गुना बढ़ गई है जो संतुलित बजट गुणक है👍👍👍👍
Comments
Post a Comment