अर्थशास्त्र Economics क्या होता है अर्थशास्त्र

 दोस्तों आज मैं आपको अर्थशास्त्र के बारे में बताने जा रही हूं क्योंकि बहुत से लोगों को अर्थशास्त्र विषय का नाम सुनकर ही डर लगता है वह बोलते हैं  यह विषय बहुत कठिन है पर दोस्तो ऐसा कुछ भी नहीं है मैं आपको बहुत ही आसान तरीके से   बताऊंगी आपको अगर आप को कहीं पर भी समझ में नहीं आता है या कोई और टॉपिक चाहते हैं तो आप मुझे कमेंट करके बताइएगा मैं आपके लिए जरूर लेकर आऊंगी चलो दोस्तों अब शुरू करता है अर्थशास्त्र क्या है
 अर्थशास्त्र  शब्द ओक्यों नोमस  ग्रीक शब्द है इसका मतलब होता है गृह प्रबंधन
  आप जानते हैं अर्थशास्त्र शब्द कैसे बना अर्थशास्त्र 2 शब्दों को मिलाकर बना पहला है अर्थ+ शास्त्र अर्थ का मतलब है पैसा या संसाधन शास्त्र का मतलब है विषय जिनके बारे में हम पढ़ते हैं या लिखते हैं
साधारण शब्दों में हम कहें अर्थशास्त्र लक्ष्यो एवं वैकल्पिक उपयोगो वाले सीमित संसाधनों के परस्पर संबंधों के रूप में मानव व्यवहार का अध्ययन करता है इस बात से स्पष्ट होता है कि अर्थशास्त्र हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में  कितना अहम है अर्थशास्त्र एक रुचिकर विषय है एडम स्मिथ को अर्थशास्त्र का जनक जाता है अर्थशास्त्र को दो भागों में बांटा जाता है पहला है व्यष्टि अर्थशास्त्र दूसरा है समष्टि अर्थशास्त्र अर्थशास्त्र को इन दो भागों में अर्थशास्त्री  रेजनरल  फीस ने बांटा था
अब देखते हैं व्यष्टि अर्थशास्त्र में किस-किस इकाइयों का अध्ययन किया जाता है और समष्टि अर्थशास्त्र में किन किन इकाइयों का अध्ययन किया जाता है
व्यष्टि अर्थशास्त्र- यह इकाई अर्थशास्त्र की आधारित एवं महत्वपूर्ण इकाई है इस इकाई में व्यष्टि अर्थशास्त्र के विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा की गई है नए प्रारूपों को देखते हुए इस इकाई में मांग विश्लेषण मांग का सिद्धांत उत्पादन के सिद्धांत लागत एवं आगम विश्लेषण कीमत निर्धारण पूर्ण प्रतियोगिता एकाधिकार अल्पाधिकार वितरण के सिद्धांत लगान मजदूरी ब्याज सामान्य संतुलन कल्याणकारी अर्थशास्त्र का गहन एवं विश्लेषणात्मक विवरण प्रस्तुत किया गया है
समष्टि अर्थशास्त्र- समष्टि अर्थशास्त्र में संपूर्ण अर्थशास्त्र का अध्ययन बृहत स्तर पर किया जाता है यहां इकाई अर्थशास्त्र विषय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण इकाई है इस इकाई में समष्टि अर्थशास्त्र के विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा की गई है नए प्रारूप को देखते हुए इस इकाई में रोजगार के सिद्धांत उपभोग फलन विनियोग फलन गुणक त्वरक और महा गुणक मुद्रा की मांग के सिद्धांत मुद्रा की पूर्ति के सिद्धांत संपूर्ण पूर्ति एवं समग्र मांग विश्लेषण व्यापार चक्र मौद्रिक और राजकोषीय नीति का गहन एवं विश्लेषणात्मक विवरण प्रस्तुत किया गया है तो दोस्तों यह था अर्थशास्त्र और उसके प्रकार यह लेख आपको कैसा लगा कमेंट में जरूर बताइएगा अगर आप इकोनॉमिक्स में और कोई टॉपिक चाहते हो तो मुझे कमेंट करके जरूर बताइएगा मेरी पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद

Comments

Post a Comment