भारत और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष

आईएमएफ समझौते का प्रलेख 27 दिसंबर 1945 को लागू हुआ किंतु इस ने वास्तविक रूप से 1 मार्च 1947 से कार्य करना प्रारंभ किया इसमें अभी 188 सदस्य हैं भारत आईएमएफ का संस्थापक सदस्य है जब से आईएमएफ की स्थापना हुई थी तब से
 भारत का वित्त मंत्री आईएमएफ के बोर्ड आफ गवर्नर्स का पदेन गवर्नर होता है
आईएमएफ मैं भारत का प्रतिनिधित्व के कार्यकारी निदेशक करता है जो एक साथ बांग्लादेश श्रीलंका और भूटान का भी प्रतिनिधि होता है
आईएमएफ की 13 समीक्षा बैठक में भारत का कोटा बढ़ाकर 1.91 % से 2 .44 % हो गया और भारत आईएमएफ का 11 बड़ा कोटा धारी राष्ट हो गया

अपनी आवश्यकता के लिए एनएफएसए कर्ज लेने वाले देश के बदले भारत अब आईएमएफ का वित्त पोषक राष्ट्र बन चुका है
यह भारत के भुगतान संतुलन के सुदृढ़ होने तथा विदेशी मुद्रा कोष मैं वृद्धि के कारण हुआ है
अब भारत आईएमएफ के वित्त पोषक राष्ट्रों में शामिल-
भारत जो अभी तक अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष आईएमएफ से समय-समय पर अपनी आवश्यकता अनुसार ऋण लेता रहा है रहा है  अब इसके वि

Comments