व्यष्टि अर्थशास्त्र तथा समष्टि अर्थशास्त्र

 परंपरागत रूप से अर्थशास्त्र की विषय वस्तु का अध्ययन दो व्यापक शाखाओं के अंतर्गत किया जाता  रहा है व्यष्टि अर्थशास्त्र समष्टि अर्थशास्त्र व्यष्टि अर्थशास्त्र के अंतर्गत हम बाजार में उपलब्ध विभिन्न वस्तुओं तथा सेवाओं के परिपेक्ष में विभिन्न आर्थिक अभिकर्ताओ के व्यवहार का अध्ययन करके यह जानने का प्रयास करते हैं की इन बाजारों में व्यक्तियों की अंत क्रिया द्वारा वस्तुओं तथा सेवाओं की मात्राएं और कीमत किस प्रकार निर्धारित होती हैं इसके विपरीत समष्टि अर्थशास्त्र में हम कुल निर्गत रोजगार तथा समग्र कीमत स्तर आदि समग्र उपायों का अपना ध्यान केंद्रित करते हुए पूरी अर्थव्यवस्था को समझने का प्रयास करते हैं हम यह जानना चाहते हैं की समग्र उपायों के स्तर किस प्रकार निर्धारित होते हैं तथा उनमें समय के साथ परिवर्तन किस प्रकार आता है समष्टि अर्थशास्त्र में अध्ययन के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न इस प्रकार हैं अर्थव्यवस्था में कुल निर्गत स्तर क्या है कुल निर्गत निर्धारण किस प्रकार किया जाता है कुल निर्गत में समय के साथ किस प्रकार वृद्धि होती रहती हैं क्या अर्थव्यवस्था के संसाधनों उदाहरण के लिए श्रम का पूर्ण रूप से उपयोग किया जा रहा है अतः जिस प्रकार व्यष्टि अर्थशास्त्र में विभिन्न बाजारों का अध्ययन किया जाता है वैसा समष्टि अर्थशास्त्र में नहीं समष्टि अर्थशास्त्र में हम अर्थव्यवस्था के कार्य निष्पादन की समग्र अथवा समष्टि गत उपायों के व्यवहार का अध्ययन करने का प्रयास करते हैं 

Comments

Post a Comment