उपभोक्ता के अभिमान
बजट सेट में वे सभी बंडल शामिल है जो कि उपभोक्ता के लिए उपलब्ध होते हैं उपभोक्ता अपने बजट सेट में से उपभोग बंडल का चयन कर सकता है परंतु वह उपलब्ध बंडलो में से अपने लिए उपभोग बंडल का चयन किस आधार पर करता है अर्थशास्त्र में यह मान लिया जाता है कि उपभोक्ता उपलब्ध सभी मंडलों में से अपने उपभोग बंडल का चयन अपनी रूचि तथा अधिमान के अनुसार बजट सेट के मंडलों के आधार पर करता है यह सामान्य रूप से मान लिया जाता है कि उपभोक्ता के पास सभी बंदलो के सेट के विषय में अच्छी तरह स्पष्ट अभिमान है बहुत किन्ही दो बंडल की तुलना कर सकती हैं उपभोक्ता के लिए जो बंडल उपलब्ध हैं उनका श्रेणी करण उसके अधिमान के अनुसार सबसे अधिक अभिमान से सबसे कम अधिमान के आधार पर किया जा सकता है किन्ही दो या अधिक तटस्थ बडलो को समान क्रम संख्या में रखा जाता है जबकि अधिमानित बंडलो के ऊपर की क्रम में रखा जाता है
nice
ReplyDeletegud
ReplyDelete