मांग के नियम के अपवाद(Exceptions to the law of Demand)
कुछ विशिष्ट परिस्थितियों में कीमत और मांग के बीच परस्पर विपरीत संबंध कायम नहीं रहता इस परिस्थिति में मांग वक्र बाएं से दाएं ऊपर को ढ़ालू होता है अर्थात इसकी ढलान धनात्मक होती है इस अवस्था में उपभोक्ता कीमत बढ़ने पर मांग अधिक करता है तथा कम होने पर अर्थात मांग का नियम लागू नहीं होता है इसे ही मांग के नियम का अपवाद कहा जाता है
मंदी- मंदी के दौरान उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति कम होती है जिस करण वे वस्तु की कीमत कब होने पर भी अपनी मांग मात्रा में कमी करते है
आपातकालीन स्थित- युद्ध आकाल इत्यादि जैसी आपातकालीन स्थिति में मांग का नियम लागू नहीं होता ऐसी स्थिति में लोग अपने पूर्व अनुमान के कारण कीमत में वृद्धि का अनुमान करते हैं जिससे कीमत बढ़ने पर भी अपने स्टॉक में वृद्धि करने के लिए वस्तुओं की अधिक मात्रा में क्रय करने लगते हैं जिससे वस्तु की मांग बढ़ जाती है
गिफिन वस्तुएं- यह ऐसी निकृष्ट वस्तुएं होती है जिनकी उपभोक्ता कीमत घटने पर इनकी जगह अच्छी किस्म की वस्तुओं का उपभोग अधिक कर देते हैं जिससे इनकी मांग कम हो जाती है इसकी सर्वप्रथम व्याख्या राँबर्ट गिफिन ने की इसी कारण इसका नामकरण उन्हीं के नाम पर किया गया
मंदी- मंदी के दौरान उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति कम होती है जिस करण वे वस्तु की कीमत कब होने पर भी अपनी मांग मात्रा में कमी करते है
आपातकालीन स्थित- युद्ध आकाल इत्यादि जैसी आपातकालीन स्थिति में मांग का नियम लागू नहीं होता ऐसी स्थिति में लोग अपने पूर्व अनुमान के कारण कीमत में वृद्धि का अनुमान करते हैं जिससे कीमत बढ़ने पर भी अपने स्टॉक में वृद्धि करने के लिए वस्तुओं की अधिक मात्रा में क्रय करने लगते हैं जिससे वस्तु की मांग बढ़ जाती है
गिफिन वस्तुएं- यह ऐसी निकृष्ट वस्तुएं होती है जिनकी उपभोक्ता कीमत घटने पर इनकी जगह अच्छी किस्म की वस्तुओं का उपभोग अधिक कर देते हैं जिससे इनकी मांग कम हो जाती है इसकी सर्वप्रथम व्याख्या राँबर्ट गिफिन ने की इसी कारण इसका नामकरण उन्हीं के नाम पर किया गया
Mang ke niyam ki thiwri
ReplyDelete