मुद्रा की परिभाषाएं(Definition of money)- मुद्रा का अंग्रेजी पर्यायवाची शब्द मनी है(money) है यह शब्द लैटिन भाषा मौनेटा  शब्द से निकाला गया है मोनेटा देवी जूनोGoddess juno) का ही दूसरा नाम है कहा जाता है कि प्राचीन काल में रोम मैं सिक्कों का टंकण देवी जूनों के मंदिर में ही हुआ करता था प्राचीन रोम निवासी देवी जूनों को स्वर्ग की रानी कहकर संबोधित किया करते थे इसका अर्थ यह हुआ कि मुद्रा में रोमन लोग swargi  आनंद की कल्पना क्या करते थे इसीलिए मुद्रा का निर्माण देवी जूनोंके मंदिर में किया जाता था
मुद्रा की अनेक परिभाषाएं दी गई हैं किंतु हम इन परिभाषा ओं को मुख्यतः दो वर्गों में बांट सकते हैं(1)- विस्तार के आधार पर दी गई परिभाषाएं
(2) प्रकृति के आधार पर की गई परिभाषाएं
विस्तार के आधार पर की गई परिभाषाएं हैं -
मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य करती है हार्टले विदसर
  इस परिभाषा के अनुसार उन सभी वस्तुओं को हम मुद्रा में सम्मिलित कर सकते हैं जो मुद्रा के कार्य को संपन्न करती है इस प्रकार धातु सिक्के एवं करेंसी नोट ही मुद्रा नहीं है बल्कि चैक हुणडिया   विनिमय पत्र आदि सभी मुद्रा के कार्य संपन्न करते हैं इस परिभाषा ने मुद्रा के क्षेत्र को काफी विस्तृत किया है
संकुचित परिभाषा- मुद्रा एक ऐसी वस्तु है जो अन्य वस्तुओं के मूल्यों के  भुगतान में या दूसरे व्यवसायिक दायित्वों को निपटाने में विस्तृत रूप से स्वीकार की जाती है यदि इस परिभाषा का विश्लेषण किया जाए तो केवल धातु मुद्रा ही वास्तव में मुद्रा कहलाने के अधिकारी हैं

Comments

Post a Comment