मांग के प्रकार

 मांग तीन प्रकार की होती है
1. आय मांग
2. कीमत मांग
3. प्रति मांग
आय मांग -यह आय और वस्तुओ की मात्रा की मांग को व्यक्त करती हैं इसका संबंध किसी वस्तु या सेवा की विभिन्न मात्राओं से है जिन्हें उपभोक्ता विभिन्न स्तरों पर एक निश्चित अवधि में खरीद लेगा जबकि अन्य बातें समान रहे हैं वस्तु के लिए आय मांग फलन इस प्रकार व्यक्त किया जाता हैD=f (y) आय तथा मांग में सामान्यतया सीधा संबंध होता है अर्थात आय बढ़ने से वस्तु की मांग में वृद्धि होती है और आय घटने से वस्तु की मांग में कमी होती है इसे आय मांग कहते हैं
कीमत मांग -किसी वस्तु की उन विभिन्न मात्राओं से हैं जो उपभोक्ता द्वारा विभिन्न कीमतों पर खरीदी जाती है बशर्ते अन्य  निर्धारण मैं अन्य वस्तुओं की कीमतें उपभोक्ता की आय उपभोक्ता के फैशन तथा रुचियों को शामिल किया जाता है वस्तु के लिए कीमत मांग फलन किस प्रकार व्यक्त किया जाता हैD=f(p)
प्रति मांग- जब उपभोक्ता द्वारा किसी वस्तु की मांगी गई मात्रा पर किसी अन्य वस्तु की कीमत में कमी या वृद्धि का प्रभाव पड़ता है अन्य शब्दों में वस्तु की कीमत में परिवर्तन दूसरी वस्तु की मांग मात्रा को प्रभावित करें उसे प्रतिमान कहते हैंD=f (e)

Comments

Post a Comment